टेरी

टेरी के अर्थ :

टेरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • name of a tree which produces color of its skin
  • a kind of mustard

टेरी के हिंदी अर्थ

टैरी

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पौधा जिसकी कलियाँ रँगने और चमड़ा सिझाने में काम आती हैं, इसे 'बखेरी' और 'कुंती' भी कहते हैं
  • टहनी, पतली शाखा, जैसे, नीम की टेरी
  • सरसों का एक भेद, उलटी
  • बक्कम की फली
  • कुंती या बखेरी नाम का पौधा जिसकी कलियां चमड़ा सिझाने के काम आती है

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दरी बुनने का सूजा

टेरी के अवधी अर्थ

टयरी, टइरी, टैयरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी-छोटी डालें

टेरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आम की टहनी

टेरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (टेहरी) टीकमगढ़ का पुराना नाम, देखिए : 'टीकमगढ़'

टेरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वृक्ष की टहनी , पतली शाखा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा