टेसू

टेसू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

टेसू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the tree Butea frondosa and its flower

टेसू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़ जिसमें लाल पुष्प लगते हैं, पलाश का फूल , ढाक का फूल

    विशेष
    . इसे उबालने से इसमें से एक बहुत अच्छा पीला रंग निकलता है जिससे पहले कपड़े बहुत रँगे जाते थे । दे॰ 'पलाश' ।

  • पलाश का पेड़
  • बाँस की खप्पचियों, मिट्टी, घास आदि का बनाया हुआ पुतला जिसके जोड़ों या हाथ पर दीप जलाकर लड़के टेसू का त्यौहार मनाते हैं, लड़कों का एक उत्सव

    विशेष
    . इसमें विजयादशमी के दिन बहुत से लड़के इकट्ठे होकर घास का एक पुतला सा लेकर निकलते हैं और कुछ गाते हुए घर घर घूमते हैं । प्रत्येक पर से उन्हें कुछ अन्न या पैसा मिलता है । इसी प्रकार पाँच दिन तक अर्थात् शरद् पूनो तक करते हैं और जो कुछ भिक्षा मिलती है उसे इकठ्ठा करते जाते हैं । पूनों की रात को मिले हुए द्रव्य से लावा, मिठाई आदि लेकर वे बोए हुए खेतों पर जाते हैं जहाँ बहुत से लोग इकट्ठे होते हैं और बलाबल की परीक्षा संबंधी बहुत सी कसरतें और खेल होते हैं । सबके अंत में लावा, मिठाई लड़कों में बँटती है । टेसू के गीत इस प्रकार के होते हैं—इमली के जड़ से निकली पतंग । नौ सौ मोती नौ सौ रंग । रंग रंग की बनी कमान । टेसू आया घर के द्वार । खोलो रानी चंदन किवार ।

    उदाहरण
    . बाज़ार में बना बनाया टेसू मिलता है । . जे कच कनक कचोरा भरि भरि मेलत तेल फुलेल । तिन केसन को भस्म चढ़ावत टेंसू के से खेल । . इमली के जड़ से निकली पतंग, नौ सौ मोती नौ सौ रंग, रंग रंग की बनी कमान , टेसू आया घर के द्वार, खोलो रानी चंदन किवार - ये टेसू है ।

टेसू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँसू, पलास का फूल

टेसू के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलास, ढाक, पलास का फूल. 2. लड़कों का एक खेल

टेसू के गढ़वाली अर्थ

टेसू'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलास, ढाक का पेड़ और उसके फूल
  • दुबला-पतला; इकलौता

Noun, Masculine

  • Palas tree & its blossoms.
  • lean & thin; only, sole.

टेसू के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलास का वृक्ष, लड़कों का एक खेल

टेसू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ढाक , पलाश

    उदाहरण
    . टेसू करहरे मानो क्वैला अधजरे धरे ।

  • शारदीय नवरात्र का एक उत्सव, जिसमें लड़के घर-घर गीत गाते हुए जाते हैं और पैसे मांगते हैं

टेसू के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलाश पुष्प, किंशुक पुष्प, अभिमान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा