tezaab meaning in english
तेज़ाब के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an acid
तेज़ाब के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी क्षार पदार्थ का अम्ल सार जो द्रावक होता है, जैसे- गंधक का तेज़ाब, शोरे का तेज़ाब नमक का तेज़ाब, नींबू का तेज़ाब आदि, एक रासायनिक द्रव जिसमें अन्य वस्तुओं या धातुओं को गलाने की शक्ति होती है, अम्ल (एसिड)
विशेष
. किसी चीज़ का तेज़ाब तरल रूप में होता है और किसी का रवे के रूप में, पर सब प्रकार के तेज़ाब पानी में घुल जाते हैं, स्वाद में थोड़े या बहुत खट्टे होते हैं और क्षारों का गुण नष्ट कर देते हैं। किसी धातु पर पड़ने से तेज़ाब उसे काटने लगता है। कोई कोई तेज़ाब बहुत तेज़ होता है और शरीर में जिस स्थान पर लग जाता है उसे बिल्कुल जला देता है। तेज़ाब का व्यवहार बहुधा औषधों में होता है।
तेज़ाब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतेज़ाब के कन्नौजी अर्थ
तेजाब
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी क्षार पदार्थ का अम्ल, एसिड
तेज़ाब के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक रासायनिक खट्टा अम्ल-पदार्थ जिसे जल में घोलकर पानी के कीटाणु मारे जाते हैं, अम्ल
तेज़ाब के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अम्ल
तेज़ाब के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अम्ल, एसिड
Noun, Masculine
- acid
तेज़ाब के मालवी अर्थ
तेजाब
संज्ञा, पुल्लिंग
- (वि. तेजाबी) क्षारका वह तरल और अम्ल सर जो दाहक होता है।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा