ठाड़

ठाड़ के अर्थ :

ठाड़ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दंडासमान, सीधा, खड़ा समूचा

ठाड़ के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • खड़ा, तना हुआ, सीधा, उठा हुआ; 'चौड़ ठाड़ नि है सकण करना, का झुकना या खड़ा न हो सकना; ठाड़ चन्दन-'लम्बवत् लगाया गया चन्दन

ठाड़ के मगही अर्थ

विशेषण

  • खड़ा, सीधा, ऊपर की ओर तना; खेत में खड़ी या लगी फसल; धाराहीन,पानी का सोता; साबुत अनाज; उत्पन्न, पैदा, जन्मा

ठाड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाला, शैत्य

Noun

  • cold, chill, frost.

ठाड़ के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाड़ी में जूड़ी बाँधने की सनई नारियल या रबर की रस्सी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा