Thaah meaning in hindi

ठाह

  • स्रोत - संस्कृत

ठाह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठहरने की क्रिया या भाव
  • 'थाह'
  • धीरे धीरे और अपेक्षाकृत कुछ अधिक समय लगाकर गाने या बजाने की क्रिया

    विशेष
    . जब गाने या बजानेवाले लोग कोई चीज गाना या बजाना आरंभ करते हैं, तब पहले धीरे धीरे और अधिक समय लगाकर गाते या बजाते हैं । इसी को 'ठार' या 'ठाह' में गाना बजाना कहते हैं । आगे चलकर वह चीज क्रमशः जल्दी जल्दी गाने या बजाने लगते हैं । जिसे दून, तिगून या चौगून कहतै हैं । वि दे॰ 'चौगून' ।

  • ठिकाना
  • स्थान , ठँव

    उदाहरण
    . चल्यौ जहाँ सब हाथिनी ठाहीं । गज मकरंद देखि तेहि भाईं ।

  • दृढ़ निश्चय
  • (संगीत) राग-रागिनी गाने या वाद्य बजाने का वह ढंग या प्रकार जिसमें गाने-बजाने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगाया जाता है; विलंबित गति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा