थापन

थापन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थापन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थापित करने की क्रिया, जमाने या बैठाने की क्रिया
  • किसी स्थान पर प्रतिष्ठित करने का कार्य, रखने का कार्य, ब॰— कहेउ जनक कर जोरि कीन मोहि आपन, रधुकुल तिलक भुवाल सदा तुम उथपन थापन, —तुलसी (शब्द॰)

थापन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी प्रतिमा का स्थापन प्रतिष्ठ

क्रिया

  • स्थापित करना, बैठाना,

थापन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी स्थान पर स्थापित या स्थिर करने की क्रिया या भाव; देवी-देवता की स्थापना या प्राण प्रतिष्ठा करने की क्रिया, प्राण-प्रतिष्टा; दशहरे के अवसर पर कलश स्थापना; गीली वस्तु को दबाकर या थाप कर कोई वस्तु बनाने का काम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा