udyaapan meaning in english
उद्यापन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- closing ceremony (of a religious performance)
उद्यापन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी व्रत की समाप्ति पर किया जाने वाला कृत्य, जैसे—हवन, गोदान, भोजन इत्यादि
- भली-भाँति कोई काम पूरा होना
- विधिपूर्वक कार्य संपन्न करना
उद्यापन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउद्यापन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएउद्यापन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी यज्ञ या व्रत को समाप्त करते समय की पूजा, हवन, दान, आदि प्रतिष्ठापूर्ण कार्य
- विधिपूर्वक कोई कार्य समाप्त करना
उद्यापन के गढ़वाली अर्थ
उद् यापन
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्रतादि का विधि-विधान से समापन और इस अवसर पर विधि-विधान से की जाने वाली क्रियाएँ
Noun, Masculine
- performing religious rites on the completion of observance of religious ceremonies, solemnization of the completion of fast etc.
उद्यापन के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्रत की समाप्ति पर किया जाने वाला विशिष्ट धार्मिक कृत्य
- विधिपूर्वक कोई काम करना
उद्यापन के मगही अर्थ
उदयापन
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्रत उपवास की समाप्ति पर किए जाने वाले दान-पुण्य आदि काम
उद्यापन के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्रत का विधवत् समापन
Noun, Masculine
- ceremony of ending observance, spl of व्रत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा