थापना

थापना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थापना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • स्थापित करना, जमाना, बैठाना, जमाकर रखना

    उदाहरण
    . लिंग थापि बिधिवत करि पूजा । सिव समान प्रिय मोहि न दूजा ।

  • किसी गीली सामग्री (मिट्टी, गोबर आदि) को हाथ या साँचे से पीट अथवा दबाकर कुछ बनाना, जैसे, उपले थापना, खपड़े थापना, इँट थापन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्थापन, प्रतिष्ठा, रखने या बैठाने का कार्य

    उदाहरण
    . जहाँ लगि तीरथ देखहु जाई । इनहीं सब थापना थपाई ।

  • मूर्ति की स्थापना या प्रतिष्ठा, जैसे, दुर्गा की थापना

    उदाहरण
    . करिहौं इहाँ संभु थापना । मोरे हृदय परम कलपना ।

  • नवरात्र में दुर्गापूजा के लिये घटस्थापना

थापना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • installation (of a deity etc.)

थापना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्थापक, देव मूर्ति की स्थापना

थापना के मैथिली अर्थ

  • दे. थपना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा