dhaapnaa meaning in hindi

धापना

  • स्रोत - संस्कृत

धापना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • दौड़ना, भागना, जल्दी-जल्दी चलना, एक साँस में दौड़कर नियत दूरी को पार कर लेना

    उदाहरण
    . द्रुमन चढ़े सब सखा पुकारत मधुर सुनावहु बैन। जनि घापहुँ बलि चरन मनोहर कठिन काँट मग ऐन।

  • नापना
  • संतुष्ट होना, तृप्त होना, अघाना, जी भरना

    उदाहरण
    . कबिरा ओंधी खोपड़ी कबहूँ धापे नाहि। तीन लोक की संपदा, कबै घर माँहि। . लंपट धूत पूत दमरी को विषय जाप को जापी। भक्ष अभक्ष अपेय पान करि कबहुँ न मनसा धापी। . दूतन कह्यो बड़ी यह पापी। इन तो पाप किए हैं धापी।


सकर्मक क्रिया

  • संतुष्ट करना, तृप्त करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा