thaatii meaning in magahi
थाती के मगही अर्थ
संज्ञा
- अमानत, धरोहर; जमा पूंजी, समय पर उपभोग करने के लिए दूसरे के पास तब तक के लिए रखी वस्तु
थाती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a trust, anything entrusted to somebody
- a charge
थाती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- समय पर काम आने के लिये रखी हुई वस्तु
-
बह वस्तु जो किसी के पास इस विश्वास पर छोड़ दी गई हो कि वह माँगने पर दे देगा, धरोहर
उदाहरण
. दुइ बरदान भूप सन थाती । माँगहु आज जुड़ाबहु छाती । - संचित धन, इकट्ठा किया हुआ धन, रक्षित द्रव्य, जमा पूँजी, गथ
-
दूसरे का धन जो किसी के पास इस विचार से रखा हो कि वह माँगने पर दे देगा, धरोहर, अमानत
उदाहरण
. बारहि बार चलावत हाथ सो का मेरी छाती में थाती धरी है ।
थाती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएथाती के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धरोहर, संचित धन, अमानत
थाती के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रुपया पैसा 2. धरोहर, अमानत
थाती के गढ़वाली अर्थ
- कठिन समय काम आने के लिये बचाकर रखी हुई संचित धन-सम्पत्ति; विरासत, धरोहर; जायदाद, पैतृक सम्पत्ति; देवस्थान, देवालय
- wealth saved for rainy season; inheritance, wealth, ancestral property; seat of deity, temple.
थाती के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धारोहर, जमा पूंजी, धन-अमानत
थाती के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धरोहर, संचित धन ,जमा पूंजी
अन्य भारतीय भाषाओं में थाती के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
अमानत - ਅਮਾਨਤ
जमापूंजी - ਜਮਾਪੂੰਜੀ
गुजराती अर्थ :
थापण - થાપણ
न्यास - ન્યાસ
मूडी - મૂડી
उर्दू अर्थ :
अमानत - امانت
जमा - جمع
कोंकणी अर्थ :
ठेव
बचत
थाती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा