Thahanaa meaning in hindi

ठहना

  • स्रोत - संस्कृत

ठहना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • हिनहिनाना, घोड़े का बोलना, २ घनघनाना, घंटे का बजाना

अकर्मक क्रिया

  • किसी काम को करते हुए सोच विचार करने या बनाने सँवारने के लिये बीज बीज में ठहरना , धीरे धीरे घैर्य के साथ करना , बनाना , सँवारना , किसी काम को करने में खूब जमना
  • हिनहिनाना
  • घनघनाना; घंटे का बजाना
  • रक्षा करना
  • किसी काम को करते हुए सोच-विचार करने या बनाने-सँवारने के लिए बीच-बीच में ठहरना; धीरे-धीरे घैर्य के साथ करना
  • इमारत, भवन आदि का टूट-फूटकर जमीन पर गिरना
  • पूर्णतः नष्ट या समाप्त होना

ठहना से संबंधित मुहावरे

  • ठहकर

    अच्छी तरह जमकर

  • ठह-ठहकर बोलना

    हाव-भाव के साथ रुक-रुककर बोलना, एक-एक शब्द पर ज़ोर दे देकर बोलना, मठार-मठारकर बोलना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा