Thahra meaning in braj

ठहरा

ठहरा के अर्थ :

ठहरा के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, अकर्मक, सकर्मक

  • रोकना; स्थिर करना; प्रमाणित करना

    उदाहरण
    . याते पहले भाव कवि, बरनत है ठहराहि ।

  • रुकना

    उदाहरण
    . नाहीं ठहराने राव राने देस देस के ।

  • टिकना

    उदाहरण
    . चौर यह रात न कपूर ठहरात ।

ठहरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • रुका हुआ

    उदाहरण
    . ठहरा काम पुनः प्रारंभ कर दिया गया है ।

  • जो चलते-चलते कहीं पहुँचकर ठहर या रुक गया हो
  • जो प्रवाहित न हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा