ठकुराइन

ठकुराइन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठकुराइन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'ठकुरायत'

    उदाहरण
    . जौ कहौ क्यौ गई दासी हमारी । तजि तजि गृह ठकुराइत भारी ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठाकुर की स्त्री, स्वामिनी, मालकिन

    उदाहरण
    . नहिं दासी ठकुराइन कोई । जहँ देखी तहँ ब्रह्म है सोई ।

  • क्षत्रिय की स्त्री, क्षत्राणी
  • नाइन, नाउन, नाई की स्त्री

    उदाहरण
    . देव स्वरूप की रासि निहारति पाँय ते सीस लों सीस ते पाइन । ह्वै रही ठौर ही ठाड़ी ठगी सी हँसे कर टोढ़ी दिए ठकुराइन ।

ठकुराइन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठकुराइन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठाकुर की स्त्री. 2. स्वामिनी

ठकुराइन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नाई की पत्नी; नाई जाति की स्त्री

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा