थम

थम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थम के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुक, ठहर।

थम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खंभा, लाट, स्तंभ, थूनी

    उदाहरण
    . धरती पैठि गगन थम रोपी इस बिधि बन षेड़ पेली ।

  • केलों की पेड़ी
  • छोटी छोटी पूरियाँ और हलुआ जिसे देवी को चढ़ाने के लिये स्त्रियाँ ले जाती है

थम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

थम के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • रूकना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खंभा, सहारा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केला का पेड़, खंभा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूकना, स्थगित, केला वृक्ष का तना

थम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे 'थम', थमने या रुकने की क्रिया या भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा