ठनक

ठनक के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ठनक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चमड़ा से मढ़े बाजे का शब्द; बादल की गरज; कड़के अथवा जोर की आवाज; दर्द, टीस

ठनक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मृदंगादि की ध्वनि , चमड़े से मढ़े बाजे पर आघात पड़ने का शब्द

    उदाहरण
    . खनक चुरीन की त्यौ ठनक मृदंगन की रुनुक झुनुक सुर नूपुर के जाल को ।

  • रह रहकर आघात पड़ने की सी पीड़ा , टीस , चसक
  • धातुखंड़ पर आघात होने से उत्पन्न शब्द , ठन

ठनक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठनक से संबंधित मुहावरे

ठनक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढोल, मृदंग आदि की ध्वनि ठहर, ठहर कर पीडा, टीस

ठनक के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठनकने की आवाज; थोड़ी पीड़ा

ठनक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठनकने की आवाज

ठनक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • टीस , कसक ; मृदंग, तबले आदि की ध्वनि या टंकार

    उदाहरण
    . खनक चुरीन की त्यों ठनक मृदंगन की।

ठनक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शुष्क निहल भूमि
  • दे. ठनकब

संज्ञा

  • बिजुरीक ध्वनि

Noun

  • dry high land.

Noun

  • roar of thunder.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा