Thananaa meaning in angika

ठनना

ठनना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठनना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • दृढ संकल्प से किसी कार्य को आरम्भ करना पक्का होना, उद्यत होना, लगना, निश्चित होना

ठनना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • (किसी कार्य का) तत्परता के साथ आरंभ होना , द्दढ़ संकल्पपूर्वक आरंभ किया जाना , अनुष्ठित होना , समारंभ होना , छिड़ना , जैसे, काम ठनना, झगड़ा ठनना, बैर ठनना, युद्ध ठनना, लड़ाई ठनना
  • (मन में) स्थिर होना , ठहरना , निश्चित होना , पक्का होना , द्दढ़ होना , चित्त में द्दढ़तापूर्वक धारण किया जाना , द्दढ़ संकल्प होना , जैसे, मन में कोई बात ठनना, हठ ठनना

    उदाहरण
    . हरिचंद जू बात ठनी तो ठनी नित की कलकानि ते छूटनो है ।

  • ठहरना , लगना , कल कोकिल कंठ बनी मृग खंजन मंजन भाँति ठनी , — केशव (शब्द॰)
  • उद्यत होना , मुस्तैद होना , सन्नद्ध होना

    उदाहरण
    . रन जीतन काजै भटन निवाजै आनंद छाजैं युद्ध ठने ।

ठनना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठनना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा