थपुआ

थपुआ के अर्थ :

थपुआ के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छापन का वह खपड़ा जो चौड़ा, चौरस और चिपटा हो , अर्थात् नाली के आकार का न हो जैसी की नरिया होती है

    विशेष
    . खपरैल में प्रायः थपुआ और नरिया दोनों का मेल होता है । दो थपुओं के जोड़ के ऊपर नरिया औंधी करके रखी जाती है ।

थपुआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खपड़ा, वह ईंट जो हाथ से थाप कर बनाया जाता है

थपुआ के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • चौड़ा, चिपटा, चन्द्रमा के समान गोल आकार थाप जैसा; मांसल मुखाकृति, अं०-चब्बी, स्वर्गीय गोबिन्द बल्लभ पंत भारत के नेहरू मंत्रिमंडल के गृहमंत्री का बाल्यकालीन नाम

थपुआ के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • हाथ से थापकर बनाई गयी ईंट खजुरिया ईंट

थपुआ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छप्पर छाने का एक प्रकार का खपड़ा जो हाथ से थापकर बनाया जाता है; हाथ से ठोककर बनाई गई मोटी रोटी, थोपा

थपुआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोर मोड़ल चापट खपरा

Noun

  • a roofing tile flat at the bottom. cf नड़िआ।

थपुआ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा