Thass meaning in hindi
ठस्स के हिंदी अर्थ
विशेषण
- सुस्त; आलसी; ठस
- बुद्धिहीन; मंदबुद्धि
- कंजूस
ठस्स के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- गंभीर; भीतर से भरा हुआ (पोला नहीं); मज़बूत (बर्तन आदि)
ठस्स के कन्नौजी अर्थ
- भीतर से भरा हुआ, पोला नहीं. 2. घनी बुनावट का. (कपड़ा) 3. हठी
ठस्स के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- दे०-ठसाठस, परिपूर्ण, सम्पूर्ण जब गोदाम में लकड़ी ऊपर तक ठसाठस भरी हो तो ठस्स' शब्द प्रयोग में लाया जाता है
ठस्स के गढ़वाली अर्थ
- अपने स्थान पर जमा हुआ, दृढ़, मजबूत, जो हिले नहीं, जो खिसक न सके, पूर्ण भरा हुआ, लूंसा हुआ, चुपके से
- चुपचाप, चपके से
- compact, sturdy, fully stuffed.
- quietly, stealthly.
ठस्स के मालवी अर्थ
विशेषण
- कड़ा, गफ, मजबूत, आलसी, मूर्ख, मंदबुद्धि, सुस्त, ठस बुद्धि का, बुद्धिहीन, ठोस।
ठस्स के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा