ठटरी

ठटरी के अर्थ :

  • अथवा - ठठरी

ठटरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • हड्डियों का ढाँचा ; अर्थी

ठटरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हड्डियों का डाँचा , अस्थिपंजर
  • घास भूसा आदि बाँधने का जाल , खरिया , खड़िया
  • किसी वस्तु का ढाँचा
  • मुरदा उठाने की रथी , अरथी

ठटरी से संबंधित मुहावरे

ठटरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अस्थिपंजर, सूख जाना, किसी वस्तु का ढांचा

ठटरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर की हड्डियाँ (माँस बिना)

ठटरी के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : ठठरी

ठटरी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढाँचा, शरीर का ढाँचा, भूसा रखने का जाल, अरथी;

ठटरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर का ढाँचा, बिना माँस का शरीरिक ढाँचा

    उदाहरण
    . पुलिंग'ठटरा' ।

ठटरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अर्थी, शव ले जाने का साधन

ठटरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'ठटरा', शरीर की हड्डियों का ढाँचा

ठटरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा