ThaThaanaa meaning in hindi
ठठाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
ठक-ठक या खट-खट करना, ठोकना, आघात लगाना, पीटना, जोर जोर से मारना
उदाहरण
. फलै फूलै फैलें खल, सीदै साधु पल पल, बाती दीपमालिका ठठाइयत सूप हैं । . दंत ठठाइ ठोठरे कीने । रहे पठान सकल भय भीने ।
अकर्मक क्रिया
-
इस प्रकार खूब जी खोलकर हँसना कि मुंह से ठह-ठह या इसी प्रकार का कोई और शब्द स्वतः निकलने लगे, कोई चीज या बात खूब ठाठ से, अच्छी तरह या बहुत अधिक होना, खिलखिलाना, अट्टहास करना, कहकहा लगाना, जोर से हँसना
उदाहरण
. दुइ कि होइ इक संग भुआलू। हँसब ठठाई फुलाउब गालू। . चारों ओर छाई हुई ठठाती हुई अव्यवस्था के बीच से उसे हटाने के लिए उसे खींचने लगा।
ठठाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएठठाना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- पीटना, ठोकना
ठठाना के मालवी अर्थ
क्रिया
- जोर से हँसना, मारना पीटना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा