ठठेरी

ठठेरी के अर्थ :

ठठेरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठठेरा की स्त्री
  • ठठेरा जाति की स्त्री
  • ठठेरा का काम , बरतन बनाने का काम

ठठेरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

ठठेरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठठेरे का काम. 2. ठठेरे की स्त्री. 3. बाजरा या ज्वार के पकने पर उसकी बाली काटने के बाद बचा हुआ अवशेष जिसे पशुओं को चारे के रूप में खिलाया जाता है

ठठेरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • ठठेरा का काम; धातु के बरतन का व्यवसाय अथवा व्यवसाय का स्थान; ठठेरों का गाँव या मुहल्ला; ठठेरा या ठठेरा जाति की स्त्री; मकई आदि का डंठल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा