ठठेरा

ठठेरा के अर्थ :

ठठेरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • धातु के बर्तन बनाने वाला , कसेरा

ठठेरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • a tinker, brazier

ठठेरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु को पीट पीटकर बरतन बनानेवाला , बरतन बनानेवाला , कसेरा

    विशेष
    . ठठेरे की बिल्ली दिन रात बरतन का पीटना सुना करती है । इससे वह किसी प्रकार की आहट या खटका सुनकर नहीं डरती ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वार बाजरे का डंठल

ठठेरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठठेरा से संबंधित मुहावरे

  • ठठेरे की बिल्ली

    ऐसा व्यक्ति जो कोई अरुचिकर या विकट काम देखते-देखते या सुनते-सुनते उसका अभ्यस्त हो गया हो

  • ठठेरे-ठठेरे बदलाई

    ऐसे दो आदमियों के बीच व्यवहार जो चालाकी, धूर्तता, बल आदि में एक-दूसरे से कम न हों, एक ही प्रकार के दो मनुष्यों का परस्पर व्यवहार, जैसे का तैसा व्यवहार

ठठेरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कसेरा, बिहार की एक जाति जो वर्तन ठीक करता है

ठठेरा के कन्नौजी अर्थ

ठठेरो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु के बर्तन बनाने और बेचने वाला

ठठेरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कसेरा जाति, पीतल-तांबा के बर्तन को मरम्मत करने वाले शिल्पियों का एक वर्ग;

    उदाहरण
    . गगरा चूअत बा, ठठेरा से बनवा ल।

Noun, Masculine

  • copper smiths.

ठठेरा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • इस नाम की एक जाति जिसका मुख्य व्यवसाय धातुओं के बरतन बनाने, मरम्मत करने या बेचने का है, इस जाति की पदवी या आस्पद; बरतन बनाने वाला; मकई, जिनोरा आदि फसलों की डांठ, ठट्ठा

ठठेरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा