Thehaa meaning in awadhi
ठेहा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कोयर (दे०) काटने का स्थान; लकड़ी का टुकड़ा जिस पर गँडासे से कुट्टी काटी जाती है
ठेहा के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी का वह कुंदा जिसपर लोहार,बढ़ई आदि कोई चीज़ काटते,छीलते या गढ़ते हैं
ठेहा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी का वह कुन्दा जिसपर गंड़ासी से कुटटी काटी जाती है।
ठेहा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कुटाई ठीहा, ठीहा यह धरती में गड़ा लकड़ी का कुंदा होता है और इस पर पुआल/घास आदि गँड़ासी से काटे जाते हैं;
उदाहरण
. ठेहा पर घास कटाला। -
अड्डा, ठीहा, मिलनस्थल;
उदाहरण
. ई पहाड़ के कंदरा चोरन के ठेहा ह।
Noun, Masculine
- wooden anvil for chopping fodder, chopping block.
- den, haunt, meeting point.
ठेहा के मगही अर्थ
संज्ञा
- जमीन में गड़ा या जमीन के ऊपर रखा लकड़ी का कुंदा जिस पर काटने- छाँटने का काम करते हैं, निसुआ, निसुहा, ठीहा; लकड़ी का कुंदा जिसपर बढ़ई, कसेरा आदि ठोकने-पीटने का काम करते हैं; गढ़ने अथवा चीरने का कुंदा, बैठकर काम करने का कुछ ऊँचा स्थान, आसन; चारा मशीन की ग
ठेहा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- निहाइक आधारकाष्ठ जे माटिमे गाड़ल रहैत अछि
Noun
- wooden pad for anvil, base log.
ठेहा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा