ठेला

ठेला के अर्थ :

ठेला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a trolly
  • cart
  • truck
  • barrow
  • stroke
  • thrust, violent push

ठेला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बगल से लगा हुआ धक्का जिसके कारण कोई वस्तु खिसककर आगे बढ़े , पार्श्व का आघात , टक्कर
  • छिछली नदियों में चलने वाली नाव जो लग्गी के सहारे चलाई जाती है
  • बहुत से आदमियों का एक के ऊफर एक गिरना पड़ना , धक्कम धक्का , ऐसी भीड़ जिसमें देह से देह रगड़ खाय , रेला
  • एक प्रकार की गाड़ी जिसे आदमी ठेल या ढकेलकर चलाते हैं

    उदाहरण
    . वह ठेले पर आम बेच रहा है ।

ठेला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ट्रक

ठेला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी की गोमती, ट्रक या भारवाहक

ठेला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ में धकेला जाने वाला भारवाहन, ट्रक

ठेला के ब्रज अर्थ

  • ठेलकर चलायी जाने वाली गाड़ी
  • ढकेलकर आगे बढ़ाना

ठेला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • धक्का देकर या खींचकर चलाने का पहियों पर बना एक साधन; धकेल अथवा खींचकर चलाने की सामान ढोने की गाड़ी; बार-बार की रगड़ से हथेली या पैर के चमड़े का मोटा और कड़ा उभाड़, घट्ठा; मेला, भीड़भाड़, मेला-ठेला

ठेला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हाथसँ ठेलि चलाएबाक गाड़ी
  • हाथ आदिमे रगड़ा लगैत-लगैत सकत भेल त्वचा

Noun

  • trolly, barrow, hand driven cart.
  • callus, corn, scab.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा