ठेलम-ठेल

ठेलम-ठेल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठेलम-ठेल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रेल पेल ,सघन भीड़

ठेलम-ठेल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भीड़-भाड़ के कारण या और किसी कारण से एक-दूसरे को धक्का देने या ठेलने की क्रिया

क्रिया-विशेषण

  • एक दूसरे को ठेलते हुए

    उदाहरण
    . गाड़ी के स्टेशन पर रुकते ही भीड़ ठेलमठेल चढ़ने लगी।

ठेलम-ठेल के बघेली अर्थ

  • खींचातानी की स्थिति, आपसी मतभेद का होना

ठेलम-ठेल के मगही अर्थ

ठेलमठेली

संज्ञा

  • भीड़-भाड़, घमरौल, रेलपेल; उपयोग अथवा जरूरत से ज्यादा होने अधिकता, पर्याप्तता, बहुतायत

ठेलम-ठेल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • परस्पर ठेलनाइ, रेड़म-रेड़

Noun

  • rush, jostling.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा