ठीकठाक

ठीकठाक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठीकठाक के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • सही अवस्था, निश्चित प्रबंध, पक्की व्यवस्था, पक्का, अच्छी तरह से

Adverb, Adjective

  • quite true, in perfectly good condition; accurately, adequately, surely.

ठीकठाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • regularly, properly
  • shipshape
  • all right
  • regular
  • so-so

ठीकठाक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निश्चित प्रबंध, बंदोबस्त, आयोजन

    उदाहरण
    . इनके रहने का कहीं ठीकठाक करो।

  • जीविका का प्रबंध, काम धंधे का बंदोबस्त, आश्रय, ठौर ठिकाना

    उदाहरण
    . इनका भी कहीं ठीकठाक लगाओ।

  • निश्चय, ठहराव, पक्की बात

    उदाहरण
    . विवाह का ठीक ठाक हो गया?


विशेषण

  • अच्छी तरह दुरुस्त, बनकर तैयार, प्रस्तुत, काम देने योग्य
  • बढ़िया, उचित, सही, दुरुस्त
  • कुशल, ख़ैरियत
  • जो टूटा-फूटा या बिगड़ा न हो या अच्छी दशा में हो
  • निश्चय
  • सुचारू रूप से
  • पक्का
  • जो हर तरह से अच्छी अवस्था में हो
  • जो टूटा-फूटा या बिगड़ा न हो या अच्छी दशा में हो

क्रिया-विशेषण

  • लाभप्रद ढंग से या इस प्रकार से कि लाभ हो

    उदाहरण
    . मेरा व्यवसाय ठीक-ठाक चल रहा है।

  • अच्छी तरह से या कुशलता के साथ

ठीकठाक के अंगिका अर्थ

ठीक-ठाक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवस्था, उचित प्रबंध

ठीकठाक के कन्नौजी अर्थ

ठीक ठाक

  • दुरुस्त, नियत

ठीकठाक के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवस्था, प्रबंध

विशेषण

  • नियत

Adjective

  • दुरुस्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा