Thikaanaa meaning in hindi
ठिकाना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्थान , जगह , ठौर
- रहने की जगह , निवासस्थान , ठहरने की जगह
- आश्रय , स्थान , निर्वाह करने का स्थान , जीविका का अवलंब
- निश्चित या निर्दिष्ट स्थान , निश्चित अस्तित्व , यथार्थता की संभावना , ठीक प्रमाण , जैसे,—उसकी बात का क्या ठिकाना ? कभी कुछ कहता है कभी कुछ
-
दृढ़ स्थिति , स्थायित्व , स्थिरता , ठहराव , जैसे,—इस टूटी मेज का क्या ठिकाना, दूसरी बनाओ
विशेष
. इन अर्थों में इस शब्द का प्रयोग प्रायः निषेधात्मक या संदेहात्मक वाक्यों ही में होता है । जैसे,—रुपया तो तब लगावें जब उनकी बात का कुछ ठिकाना हो । -
प्रबंध , आयोजन , बंदोबस्त , डैल , प्राप्ति का द्वार या ढंग , जैसे,—(क) पहले खाने पीने का ठिकाना करो, और बातें पीछे करेंगे , (ख) उसे तो खाने का ठिकाना नहीं है
उदाहरण
. दो करोड़ रुपए साल की आमदनी का ठिकाना हुआ । -
पारावार , अंत , हद , जैसे,—(क) वह इतना झूठ बोलता है जिसका ठिकाना नहीं (ख) उसकी दौलत का कहीं ठिकाना है ?
विशेष
. इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग प्रायः निषेधार्थक वाक्यों ही में होता है ।
अकर्मक क्रिया
- ठहराना, अड़ाना, स्थित करना
- किसी अन्य की वस्तु को गुप्त रूप से अपने पास रख लेना या छिपा लेना
ठिकाना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठिकाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएठिकाना से संबंधित मुहावरे
ठिकाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the destination
- place, abode
- station
- trust
- a small estate
अन्य भारतीय भाषाओं में ठिकाना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
टिकाणा - ਟਿਕਾਣਾ
गुजराती अर्थ :
ठेकाणुं - ઠેકાણું
उर्दू अर्थ :
ठिकाना - ٹھکانہ
कोंकणी अर्थ :
राबितो
ठिकाणो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा