thiraknaa meaning in english
थिरकना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to make the body parts vibrate rhythmically
- to move the feet nimbly in a dance sequence
थिरकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- नाचने में पैरों का क्षण क्षण पर उठाना और गिराना, नृत्य में अंगसंचालन करना, जैसे, थिरक थिरककर नाचना
- अंग मटकाकर नाचना, ठमक ठमककर नाचना
-
शरीर के किसी अंग का रह-रहकर किसी आधार या जमीन से कुछ ऊपर उठना और फिर गिरना
उदाहरण
. मृदंगवादक का हाथ मृदंग पर अद्भुत गति से थिरक रहा था । - नाच में पैर पटक कर चलना जिससे घुँघरू बजे
- बच्चों आदि का उमंग में थोड़ी-थोड़ी दूर पर पैर पटकते हुए चलना
- पैरों को लय के साथ हिलाते-डुलाते हुए नाचना; कदमों का उठाना और पटकना; इठलाना; नृत्य में अंगों का संचालन करना; अंग मटकाकर नाचना; ठुमककर नाचना।
- शरीर के किसी अंग का रह-रहकर और धीरे-धीरे किसी आधार या जमीन से कुछ ऊपर उठना और फिर जमीन पर आना
थिरकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा