thiraknaa meaning in hindi

थिरकना

थिरकना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थिरकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • नाचने में पैरों का क्षण क्षण पर उठाना और गिराना, नृत्य में अंगसंचालन करना, जैसे, थिरक थिरककर नाचना
  • अंग मटकाकर नाचना, ठमक ठमककर नाचना
  • शरीर के किसी अंग का रह-रहकर किसी आधार या जमीन से कुछ ऊपर उठना और फिर गिरना

    उदाहरण
    . मृदंगवादक का हाथ मृदंग पर अद्भुत गति से थिरक रहा था ।

  • नाच में पैर पटक कर चलना जिससे घुँघरू बजे
  • बच्चों आदि का उमंग में थोड़ी-थोड़ी दूर पर पैर पटकते हुए चलना
  • पैरों को लय के साथ हिलाते-डुलाते हुए नाचना; कदमों का उठाना और पटकना; इठलाना; नृत्य में अंगों का संचालन करना; अंग मटकाकर नाचना; ठुमककर नाचना।
  • शरीर के किसी अंग का रह-रहकर और धीरे-धीरे किसी आधार या जमीन से कुछ ऊपर उठना और फिर जमीन पर आना

थिरकना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to make the body parts vibrate rhythmically
  • to move the feet nimbly in a dance sequence

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा