ठोँग

ठोँग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ठोँग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a peck

ठोँग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चंचु, चोंच
  • चोंच की मार
  • उँगली झुकाकर पीछे की ओर निकली हुई नोंक से मारने की क्रिया, उँगली की ठोकर, खुदका

ठोँग के अंगिका अर्थ

ठोंग

क्रिया

  • चोंच से मारना

ठोँग के गढ़वाली अर्थ

  • दोनों हाथों के नाखूनों से सिर के जुएं मारने की क्रिया; कटाक्ष या आक्षेप करना, बात काटना
  • to kill lice with thumb nails, to object or to defame.

ठोँग के ब्रज अर्थ

ठोंग

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक

  • चोंच
  • चोंच मारना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा