Tho.nkanaa meaning in hindi

ठोंकना

ठोंकना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • जोर से चोट मारना, आघात पहुँचाना, प्रहार करना, पीटना, जैसे,—इसे हथौड़े से ठोंको, संयो॰ क्रि॰—देना
  • मारना, पीटना, लात, घूंसे डंडे आदि से मारना, जैसे,— घर घर जाओ खूब ठोंके जाओगे, संयो॰ क्रि॰—देना
  • ऊपर से चोट लगाकर धँसना, गाड़ना, जैसे, कील ठोंकना, पच्चर ठोंकना
  • (नालिश, अरजी आदि) दाखिल करना, दायर करना, जैसे, नालिश ठोंकना, दावा ठोंकना, संयो॰ क्रि॰—देना
  • काठ में डालना, बेड़ियों से जकड़ना
  • धीरे धीरे हथेली पटककर आघात पहुँचाना, हाथ मारना, जैसे, पीठ ठोंकना, ताल ठोंकना, बच्चे को ठोंककर सुलाना, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
  • हाथ में मारकर बनाना, जैसे, तबला ठोंकना
  • कसकर अँटकाना, लगाना, जड़ना, जैसे, ताला ठोंकना
  • हाथ या लकड़ी से मारकर 'खट खट' शब्द करना, खटखटाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा