Tho.nknaa meaning in hindi

ठोंकना

ठोंकना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ज़ोर से चोट मारना, आघात पहुँचाना, प्रहार करना, पीटना

    उदाहरण
    . इसे हथौड़े से ठोंको।

  • मारना, पीटना, लात, घूँसे, डंडे आदि से मारना

    उदाहरण
    . घर-घर जाओ ख़ूब ठोंके जाओगे।

  • ऊपर से चोट लगाकर धँसाना, गाड़ना, जैसे—कील ठोंकना, पच्चर ठोंकना
  • (नालिश, अर्ज़ीआदि) दाख़िल करना, दायर करना, जैसे— नालिश ठोंकना, दावा ठोंकना
  • काठ में डालना, बेड़ियों से जकड़ना

    उदाहरण
    . अपराधी को जेल में ठोंक दिया गया है।

  • धीरे-धीरे हथेली पटककर आघात पहुँचाना, हाथ मारना, जैसे—पीठ ठोंकना, ताल ठोंकना, बच्चे को ठोंककर सुलाना
  • हाथ में मारकर बजाना, जैसे—तबला ठोंकना
  • कसकर अटकाना, लगाना, जड़ना, जैसे—ताला ठोंकना
  • हाथ या लकड़ी से मारकर 'खट-खट' शब्द करना, खटखटाना

    उदाहरण
    . वह दरवाज़ा ठोंक रहा है।

  • धक्का मारना, टक्कर मारना

    उदाहरण
    . तेज़ गति से आ रही बस ने एक व्यक्ति को ठोंक दिया।

  • प्रसन्न आदि होकर किसी की पीठ आदि थपथपाना

    उदाहरण
    . प्रसन्न होकर मास्टर जी ने रमेश की पीठ ठोंकी।

  • पूरा करना या बनाना

    उदाहरण
    . आज सचिन ने शतक ठोंका।

ठोंकना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में ठोंकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ठोकणा - ਠੋਕਣਾ

गुजराती अर्थ :

ठोकवुं - ઠોકવું

पीटवुं - પીટવું

मारवुं - મારવું

ठोकवुं - ઠોકવું

उर्दू अर्थ :

मारना - مارنا

गाड़ना - گاڑنا

ठोंकना - ٹھونکنا

कोंकणी अर्थ :

ठोकप

मारप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा