ठुमक

ठुमक के अर्थ :

ठुमक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • ठसक भरी हुई
  • थोड़ी-थोड़ी दूर पर पैर पटकते हुये चलना

    उदाहरण
    . आँगनि ब्रजरानी जू के ठुमकि ठुमकि धावै ।

ठुमक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (चाल) जिसमें उमंग के कारण जल्दी जल्दी थोड़ी थोड़ी दूर पर पैर पटकते हुए चलते हैं, बच्चों की तरह कुछ कुछ उछल कूद या ठिठक लिए हुए (चाल)
  • ठसकभरी (चाल), जैसे, ठुमक चाल

क्रिया-विशेषण

  • जल्दी जल्दी थोड़ी थोड़ी दूर पर पैर पटकते हुए (बच्चों का चलना), फुदकते या रह रहकर कूदते हुए (चलना), जैसे, बच्चों का ठुमक ठुमक चलना

    उदाहरण
    . चलत देखि जसुमति सुख पावै । ठुमुक ठुमुक धरनी पर रेंगत जननी देखि दिखावै । . कौशल्या जब बोलन जाई । ठुमकि ठुमकि प्रभु चलहिं पराई ।

ठुमक के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • ठसक भरी हुई. 2. चाल जिसमें चलते समय थोड़ी-थोड़ी दूर पर पैर पटका जाय

ठुमक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लुभावनी चाल, इठलाते हुए चलना

Noun, Feminine

  • a pleasing walk, strutting walk, a graceful and stately walk.

ठुमक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मटक या ठसक भरी चाल; छोटे डेगों में या पैर पटक कर चलने की मुद्रा; नृत्य में पैर का धुंधरु बजाते संचालन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा