Thunaknaa meaning in english

ठुनकना

ठुनकना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठुनकना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to whimper

ठुनकना के हिंदी अर्थ

ठुनुकना, ठिनकना

सकर्मक क्रिया

  • देखिए : 'ठिनकना'
  • प्यार या दुलार के कारण नखरा करना

    उदाहरण
    . सबको है आपको नहीं है ? उसने ठुनकते हुए कहा ।

  • छोटे बालकों का ठहर-ठहर कर रोना
  • बच्चों आदि का उमंग में थोड़ी-थोड़ी दूर पर पैर पटकते हुए चलना
  • ठन ठन शब्द करना

    उदाहरण
    . इस थैली में छुट्टे पैसे ठनक रहे हैं ।

  • किसी प्रकार ठुन शब्द उत्पन्न करना
  • ठोकना, अ० [हिं० ठिनकना] बच्चों का अथवा बच्चों की तरह रुक-रुककर रोना

अकर्मक क्रिया

  • बच्चों का अथवा बच्चों की तरह रुक-रुककर रोना
  • ठन-ठन शब्द होना
  • नख़रा दिखाते हुए मचलना
  • छोटे बालकों का ठहर-ठहर कर रोना

    उदाहरण
    . मिठाई न मिलने के कारण मुन्ना ठुनकने लगा ।

  • ढोलक आदि के बजने का स्वर
  • बच्चों का रह-रहकर रोने का-सा शब्द निकालना; ठुनकना; ठनकना
  • धीरे से उँगली से ठोंक या मार देना
  • {ला-अ.} शंका होना; खटकना
  • प्रायः मवाद भरे होने के कारण शरीर के किसी अंग में रह-रहकर पीड़ा होना
  • ठनकना, जैसे-तबला ठिनकना
  • नखरा दिखाते हुए मचलना
  • ठन-ठन शब्द होना, जैसे-गिरने से पीतल या लोटा ठनकना
  • ढोल, तबले, मदंग आदि ऐसे बाजे बजना जिनमें बीच-बीच में ठन-ठन शब्द होता हो, जैसे-तबला ठनकना, मुहा०-तबला ठनकना = नाच-गाना होना

ठुनकना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा