ठूँठ

ठूँठ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ठूँठ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना शाखाओं का वृक्ष; वृक्ष की वह ठिगनी शाखा जो टूटी और सूखी होने पर भी वृक्ष से जुड़ी रहती है

ठूँठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • जिसके सबसे ऊपर का भाग, वस्तु आदि (विशेषकर शोभा देने वाला) किसी कारण से न हो
  • कटे हुए हाथ वाला व्यक्ति
  • कटा हुआ हाथ
  • वह पेड़ जिसकी डालें, पत्तियाँ आदि न रह गई हों

ठूँठ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ठूँठ के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसमें पत्ती, डाल आदि न हो

ठूँठ के कन्नौजी अर्थ

ठूंठ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना डाल पात का सूखा पेड़ या उसका तना

ठूँठ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • डाल-पत्ता रहित सूखा तना; मवेशियों द्वारा पूरी तरह चरी गई फसल

अन्य भारतीय भाषाओं में ठूँठ के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

ठूंठ - ઠૂંઠ

झाडनुं थडियुं - ઝાડનું થડિયું

उर्दू अर्थ :

ठूंठा - ٹھونٹھا

कोंकणी अर्थ :

सुकेड रुख

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा