thuuvaa meaning in hindi

थूवा

  • स्रोत - संस्कृत

थूवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी आदि के ढेर का बना हुआ टीला, ढूह
  • गीली मिट्टी का पिंडा या लोंदा, ढीमा, भेली, धोंधा
  • मिट्टी का ढूहा जो सरहद के निशान के लिए उठाया जाता है, सीमासूचक स्तूप
  • ढूह के आकार का काला रँगा हुआ पिंडा जिसे पीने का तंबाकू बेचने वाला अपने दुकानों पर चिह्न के लिए रखते हैं
  • वह बोझ जो कपड़े में बँधी हुई राब के ऊपर जूसी निकालकर बहाने के लिए रखा जाता है
  • मिट्टी का लोंदा जो बोझ के लिए ढेंकली की आड़ी लकड़ी के छोर पर थोपा जाता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थूड़ी, धिक्कार का शब्द

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा