टिड्डी

टिड्डी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टिड्डी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a locust

टिड्डी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • मादा टिड्डा जो दल बनाकर उड़ती हैं और फसलों आदि को चौपट कर देती हैं

    उदाहरण
    . टिड्डियाँ किसानों के शत्रु हैं ।

टिड्डी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टिड्डी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उडने वाला पंतगा, फतंगा जो दल में उड़ता है और फसल को नष्ट कर देता है

Noun, Feminine

  • locust.

टिड्डी के ब्रज अर्थ

टीड़ी

स्त्रीलिंग

  • टिड्डी नामक कीट

टिड्डी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वीहड़ों में रहने वाला पंखयुक्त एक कीड़ा जो लाखों की संख्या में आ धमकता है और खड़े पौधे की पत्तियों को भी चाट जाता है

टिड्डी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक कीट जो अपने विशाल समूह में रहता है तथा खेती वनस्पति खाकर नष्ट कर डालता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा