Ti.Dii meaning in hindi
- देखिए - टिड्डी
टिड़ी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
टिड्डी
उदाहरण
. भेड़ औ टिडी को काज कीजै।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक जाति का टिड़ा या उड़ने वाला कीड़ा जो भारी दल या समूह बाँधकर चलता है और मार्ग के पेड़ पौधे और फ़सल को बड़ी हानि पहुँचाता है, इसका आकार साधारण टिड्डे के ही समान, पैर और पेट का रंग लाल चा नारंगी तथा शरीर भूरापन लिए और चित्तादार होता है, जिस समय इसका दल बादल की घटा के समान उमड़कर चलता है, उस समय आकाश में अंधकार सा हो जाता है और मार्ग के पेड़ पौधों खेतों में पत्तियाँ नहीं रह जाती , टिड्डियाँ हजार दो हजार कोस तक की लंबी यात्रा करती हैं और जिन जिन प्रदेशों में होकर जाती हैं, उनकी फसल को नष्ट करती जाती हैं , ये पर्वत की कंदराओं और रेगिस्तानों में रहती हैं और बालू में अपने अंडे देती हैं , अफ्रिका के उत्तरी तथा एशिया के दक्षिणी भागों में इनका आक्रमण विशेष होता है
टिड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएटिड़ी से संबंधित मुहावरे
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा