टीमटाम

टीमटाम के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

टीमटाम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आडंबर, ऊपरी दिखावा
  • कामचलाऊ व्यवस्था

Noun, Masculine

  • display, pomp and show, an improvised method.

टीमटाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • dressing
  • showing off
  • ostentation
  • finishing touches

टीमटाम के हिंदी अर्थ

टीम-टाम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बनाव-सिंगार, सजावट

    उदाहरण
    . शीला कहीं जाने से पहले घंटों तक टीम-टाम करती है।

  • ठाठ-बाट, तड़क भड़क

    उदाहरण
    . टीमटाम बाहर बहुतेरे दिल दासी से बँधा।

  • व्यर्थ का आडंबर, दिखावा

    उदाहरण
    . टीम-टाम करने से सच्चाई चिप नहीं जाती।

  • भारी आयोजन या बहुत अधिक तैयारी, धूम-धाम

    उदाहरण
    . मंगली की शादी बड़ी टीम-टाम से हुई।

टीमटाम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टीमटाम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्रृंगार, सजावट
  • तड़क-भड़क
  • पाखंड

टीमटाम के अवधी अर्थ

टीम-टाम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठाट-बाट

टीमटाम के कन्नौजी अर्थ

टीम-टाम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सजावट
  • तड़क-भड़क

टीमटाम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तड़क-भड़क
  • किसी कार्य को यों ही अनमने ढंग से पूरा करने की क्रिया, काम चलाऊ कार्य

टीमटाम के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दिखावायुक्त सजावट, कृत्रिम सौंदर्य हेतु शृंगार

टीमटाम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊपरी दिखावा

टीमटाम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तड़क-भड़क
  • कार्य-विशेष के लिए आवश्यक साज-सामान

टीमटाम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सजावट, सिंगार
  • तड़क-भड़क
  • आडंबर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा