Tiin meaning in bundeli
टीन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे की चद्दर, लोहे की चद्दर से बना पीपा
टीन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a can, tin
टीन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राँगा
- राँगे की कलई की हुई लोहे की पतली चद्दर
- इस प्रकार की चद्दर का बना बरतन या डिब्बा
टीन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कलई की हुई लोहे की चद्दर. 2. कनस्तर
टीन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कलई की हुई लोहे की पतली चादर, कनस्तर
टीन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रांगा, रांगे की कलई की हुई लोहे की पतली चद्दर, इस चद्दर का बना हुआ डिब्बा
Noun, Masculine
- tin, sheet of tinned iron, a tin box.
टीन के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- टिन
टीन के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक खनिज पदार्थ; रांगे की पालिश की गई लोहे की पतली चादर; उससे बना डिब्बा, कनस्तर, कंटर
टीन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक धातु
- टिन धातुक कलैबाला लोहाक चदरासँ बनल आयताकार पात्र
Noun
- tin metaL
- metal container used for carrying oil etc.
टीन के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धातु की चद्दर, लोहे का पतरा, डिब्बा।
टीन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा