Tiip meaning in hindi
टीप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथ से दबाने की क्रिया या भाव, दबाव, दाब
 - हलका प्रहार, धीरे धीरे ठोंकने की क्रिया या भाव
 - गच कूटने का काम, गच की पिटाई
 - बिना पलस्तर की दीवार में ईटों के जोड़ों में मसाला देकर नहले से बनाई हुई लकीर
 - टंकार, ध्वनि, धोर शब्द
 - गाने में ऊँचा स्वर, जोर की तान, क्रि॰ प्र॰—लगाना
 - हाथी के शरीर पर लेप करने की ओषधि
 - दूध और पानी का शीरा जिससे चीनी का मैल छँटता है
 - स्मरण के लिये किसी बात को झटपट लिख लेने की क्रिया, टाँक लेने का काम, नोट,
 - वह कागज जिसपर महाजन को मूल और ब्याज के बदले में फसल के समय अनाज आदि देने का इकरार लिखा रहता है
 - दस्तावेज
 - हुंडी, चेक
 - सेना का एक भाग, कंपनी
 - गंजीफे के खेल में विपक्षी के एक पत्ते को दो पत्तों से मारने की क्रिया
 - लड़की या लड़के की जन्मपत्री, कुंडली, टिप्पन
 
विशेषण
- चोटी का, सबसे अच्छा, चुनिंदा, बढ़िया, —(स्त्रि॰)
 
टीप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटीप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएटीप के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएटीप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an entry
 - jotting down
 - pointing (in masonry)
 - tapping
 - high pitch (in music)
 
टीप के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथ से दबाने का काम. 2. हलका आघात. 3. ईंटों के जोड़ पर लगाये गये मसाले की लकीर. 4. ऊँचा स्वर. 5. संक्षेप में लिख लेने, टाँक लेने, नकल करने की क्रिया. 6. समझाने या सूचित करने के लिए थोड़े में लिखी गयी कोई बात, नोट या टिप्पणी
 
टीप के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे०-टिप, चुनना, चयन करना, दीवालों में पत्थर या ईट के जोड़ों को सीमेन्ट या चूने से भरने की क्रिया या भाव; दीवारों में किया जाने वाला प्लास्टर, ईटों के जोड़ों पर लगाये गये मसालों की लकीर; ऊँचा स्तर, तार सप्तक में किसी एक पर अल्पकालिक ठहराव; गले का आभूषण,
 
टीप के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लेन-देन वाला खाता, स्पर्श कर पाना, दस्तावेज
 
टीप के बज्जिका अर्थ
क्रिया
- अंगुली की पोरों से दाबना, तेल ढ़ालने उपकरण
 
टीप के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टिप्पणी, नोट, जुती हुई मिट्टी के ऊपर पानी पड़ने से जमी पर्त, ईंटों के बाहरी जोड़ों में चूने या सीमेंट का भराव, लिखान
 
टीप के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- टाँकना ; अंकित करना
 - नकल करने की क्रिया; दबाने या मसकने का कार्य ; संगीत में ऊँचा स्वर , तान ; गंजीफे के खेल में अपने दो पत्तों से विपक्षी का एक पत्ता जीतना; जन्मकुंडली
 - दबाना ; धीरे-धीरे ठोकना; ऊँचे स्वर से गाना; गंजीफे के खेल में दो पत्तों से एक पत्ता जीतना
 
टीप के मगही अर्थ
संज्ञा
- मछली पकड़ने की बंशी की डोरी से बंधा सरकंडा आदि का टुकड़ा; पतले मुँह के बरतन में तरल पदार्थ ढालने के लिए उक्त बरतन के मुँह पर लगाया जाने वाला टीन आदि का एक ढाँचा; धरातल सुधारने का राजमिस्त्री का एक औजार; अंगूठा, उंगली आदि की छाप, निसान; चिन्ह, दाग; दबाने
 
टीप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- संकुचित मुह बाटें तेल हारबाक एक चिलम-सन उपकरण
 - दे. टिपब
 - सीअनि, टोंक|
 - औंठा छाप
 - कौड़ीक चालि
 
Noun
- funnel.
 - stitch.
 - thumb impression.
 - move in cowrie play.
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा