Tikaanaa meaning in angika

टिकाना

टिकाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टिकाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • रहने के लिए स्थान देना

टिकाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रहने के लिये जगह देना, निवासस्थान देना, कुछ काल तक किसी के रहने के लिये स्थान ठीक करना, ठहराना, जैसे—इन्हें तुम अपने यहाँ टिका लो, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
  • सहारे पर खड़ा करना या रोकना, अड़ाना, ठहराना, स्थित करना, जमाना, जैसे,—(क) एक पैर जमीप पर अच्छी तरह टिका लो, तब दूसरा पैर उठाओ, (ख) इसे दिवार से टिकाकर खड़ा कर दो, (ग) बोझ को चबूतरे पर टिकाकर थोड़ा दम ले लो, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
  • किसी उठाए जाते हुए बोझ में सहारे के लिये हाथ लगाना, बोझ उठाने या ले जाने में सहायता देना, जैसे,— (क) अकेले उससे चारपाई न जायगी, तुम भी टिका लो, (ख) चार आदमी जब उसे टिकाते हैं, तब वह उठता है, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
  • देना, प्रस्तुत करना

टिकाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा