ticket meaning in Hindi
ticket के हिंदी अर्थ
- निःशुल्क या निश्चित मूल्य दिये जाने पर सेवा प्राप्त करने का अधिकार पत्र या प्रमाण, जैसे- डाक टिकट; बस टिकट, रेल टिकट, हवाई जहाज या चुनाव लड़ने का टिकट आदि
- शुल्कपत्रक, चुकएबाक प्रमाणस्वरूप पुरजा, जेना रेल आ डाक आदिक
- कर, प्रवेश पत्र, शुल्क पत्र, टिकिट, किसी सेवा, यात्रा प्रदर्शन आदि के लिए अग्रिम जमा धन का प्रमाणक
- एक प्रकार का सबूत, कर,
- वह कागज का टुकड़ा जो किसी प्रकार का महसुल, भाड़ा, कर या फीस चुकानेवाले को दिया जाय और जिसके द्बारा वह कहीं आ जा सके या कोई काम कर सके , जैसे, रेल का टिकट; डाक का टिकट, थिएटर का टिकट
- कहीं आने जाने जाने या कोई काम करने के लिये अधिकारपत्र
- महसूल या कर चुकाने पर प्राप्त कागज का वह टुकड़ा जिससे सिनेमा, लाटरी, ट्रेन आदि में प्रवेश का अधिकार प्राप्त है, प्रवेश पत्र
- संसद् या विधानसभा या नगरपालिका के चुनाव के लिये किसी प्रत्याशी को दलविशेष के प्रतिनिधि के रूप में चुनाव लड़ने के लिये दिया जानेवाला अधिकार या स्वीकृति
- वह कर, फीस या महसूल जो किसी काम के करनेवालों पर लगाया जाय , जैसे, स्नान का टिकट, मेले का टिकट
संज्ञा
- (रेल, डाक आदि का) टिकट
- लेबल
- प्रवेश-पत्र
- (असभ्य बोली) प्रमाणपत्र
- (असभ्य बोली) सेना से बर्खास्तगी
- (U.S.) चुनाव के लिए खड़े उम्मीदवारों की सूची
सकर्मक क्रिया
- लेबल लगाना. टिकट चिपकाना, टिकट देना
- नामित करना, नामज़द करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा