tik.Dii meaning in magahi
तिकड़ी के मगही अर्थ
संज्ञा
- तीन कड़ियों वाली वस्तु; तीन रस्सियों को एक साथ कर चारपाई की बुनावट ; तीन व्यक्तियों की टोली या मंडली
तिकड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a trio, a group of three
तिकड़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जिसमें तीन कड़ियाँ हों
- चारापई आदि की वह बुनावट जिसमें तीन रस्सियाँ एक साथ हों
विशेषण
- तीन कड़ी या लड़ी वाली
तिकड़ी के अंगिका अर्थ
तिकड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जिसमें तीन कड़ियों हो, बात का बतंगर, बात बढाना
तिकड़ी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चारपाई की बुनाई का एक प्रकार, जिसमें तीन-तीन रस्सियां एक-साथ बुनी जाती हैं
तिकड़ी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तीन लोगों का गुट, झूठी बात सजाकर बाधा डालना, लाग-बाग
तिकड़ी के ब्रज अर्थ
तकड़ी
- तराजू
तिकड़ी के मालवी अर्थ
तिकड़ी
विशेषण
- तीन का समूह।
तिकड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा