टिकोरा

टिकोरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

टिकोरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंजरी से निकला छोटा आम;

    उदाहरण
    . टिकोरा के चटनी बनेला।

Noun, Masculine

  • small raw mango from the seedpod bunch.

टिकोरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम का छोटा और कच्चा फल, आम का वह फल जिसमें जाती न पड़ी हो, आम की पतिया

टिकोरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • छोटे-छोटे आम से फल-यस (आँखि) सुंदर, स्वच्छ

टिकोरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे-छोटे आम के कच्चे फल

टिकोरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • परिचर्या

  • दे. टिकुला

Noun

  • attendance. cf टहल-टिकोरा।

टिकोरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा