TikTikii meaning in hindi
टिकटिकी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'टकटकी'
- तीन तिरछी खड़ी की हुई लकड़ियों का एक ढाँचा जिससे अपराधियों के हाथ पैर बाँधकर उनके शरीर पर बेत या कोड़े लगाए जाते हैं , ऊँची तिपाई जिसपर अपराधियों को खड़ा करके उनके उनके गले में फाँसी लगाते हैं , टिकठी
-
ऊँची तिपाई , टिकठी
विशेष
. मुरगों की लड़ाई में जब कोई बहादुर मुरगा लड़ते ही लड़ते चोट खाकर मर जाता है और मरते दम तक नहीं हटता है, तब उसके शरीर को तीन लकड़ियों पर खड़ा कर देते हैं । यदि दूसरा मुरग लात मारकर उसे लकड़ी के नीचे गिरा देता है तो उसकी जीत समझी जाती है और यदि वह किसी और तरफ चला जाता हैं तो मरे हुए मुरगे की जीत समझी जाती है ।
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
आठ नौ अंगुल लंबी एक चिड़िया जिसका रंग भूरा और पैर कुछ लाली लिए होते हैं
विशेष
. जाड़े में यह सारे भारतवर्ष में देखी जाती है और प्राय: जलाशयों के किनारे झाड़ियों में घोंसला बनाती है । यह एक बार में चार अंडे देती है ।
टिकटिकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएटिकटिकी से संबंधित मुहावरे
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा