tilaanjali meaning in garhwali
तिलांजलि के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सदा के लिए त्याग देने के निमित्त किया गया संकल्प
- मृतक के दाह संस्कार पर जल व तिल की अँजुली द्वारा अर्पित श्रद्धांजलि
Noun, Feminine
- giving up for ever,libation of sesame & water to departed soul.
तिलांजलि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- originally— a handful of water mixed with sesamum seeds offered to the manes or deceased ancestors— now, bidding a final good-bye, giving up, abandonment
तिलांजलि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मृतक संस्कार का एक अंग
विशेष
. हिंदुओं में मृतक संस्कार की एक क्रिया जो मुर्दे के जल चुकने पर स्नान करके की जाती है, इसमें हाथ की अँजुली में जल भरकर और उसमें तिल डालकर उसे मृतक के नाम से छोड़ते हैं।उदाहरण
. सब लोग घाट पर तिलांजलि देने गए हैं। -
सदा के लिए किसी व्यक्ति, वस्तु आदि को त्याग करने का संकल्प, परित्याग
उदाहरण
. उसे घर-परिवार की तिलांजलि से क्या मिला।
तिलांजलि से संबंधित मुहावरे
तिलांजलि के अंगिका अर्थ
तिलांजली
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मृतक संस्कार का एक अंग जो शव के जल जाने के बाद स्नान करते समय किया जाता है। इसमें अंगुली में पानी भरकर इसमें तिल डालकर मृतक के नाम पर छोड़ा जाता है
तिलांजलि के कुमाउँनी अर्थ
तिलाँजलि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी की मृत्यु पर उसके संबंधियों द्वारा किया जाने वाला कृत्य जिसे हाथ में जल लेकर मृतक का नाम लेकर छोड़ते हैं
- सदा के लिए किसी की संगत छोड़ना, सदा के लिए किसी काम को न करने का निर्णय
तिलांजलि के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी के मरने पर उसके संबंधियों द्वारा किया जाने वाला अंतिम संस्कार, जिसमें वे हाथ में तिल और जल लेकर उसके वे नाम से छोड़ते हैं
- सदा के लिए किसी का साथ छोड़ना
तिलांजलि के मगही अर्थ
तिलांजली
संज्ञा
- मृतक संस्कार की एक क्रिया जिसमें तिल के साथ अंजुलि में पानी भर कर मृतक के नाम छोड़ते हैं
- तिल और जल अँजुली में लेकर पितरों का तर्पण
- किसी से संबंद्ध-विच्छेद
तिलांजलि के मैथिली अर्थ
तिलाञ्जलि
संज्ञा
- सद्यः मृत सम्बन्धीकें देय तिल आ जलक अर्घ्य
Noun
- offering of palmful water and sesame to the soul just departed
तिलांजलि के मालवी अर्थ
तिलांजली
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- किसी के मरने पर ऊँगली भरकर जल देना और तिल लेकर उसके नाम से छोड़ना
- सदा के लिए परित्याग का संकल्प लेना
अन्य भारतीय भाषाओं में तिलांजलि के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तिलांजली - ਤਿਲਾਂਜਲੀ
कोंकणी अर्थ :
तिलांजली
तिलांजलि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा