tilmilaanaa meaning in hindi

तिलमिलाना

तिलमिलाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - तलमलाना, तिरमिराना

तिलमिलाना के हिंदी अर्थ

क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • तड़फड़ाना, तड़पना, बेचैन होना
  • 'तिरमिराना'
  • अचानक कष्ट या पीड़ा होने से विकल होना

    उदाहरण
    . झूठा आरोप सुनकर वे तिलमिला गए ।

  • शारीरिक या मानसिक वेदना के कारण व्याकुल होना
  • आँखों के आगे कभी अँधेरा और कभी प्रकाश आना; चौंधियाना
  • क्रोध या अपमान से काँपने लगना; तिलमिलाना
  • पश्चात्ताप होना; तड़पना
  • (दृष्टि का) प्रकाश के सामने न ठहरना, तेज रोशनी या चमक के सामने (आँखों का) झपना, चौंधना, चौंधियाना
  • बेचैन होना
  • विवशता के साथ तड़पना; छटपटाना
  • अधिक प्रकाश के कारण आँखें चौंधियाना
  • तिलमिल होना, आँखों के आगे कभी अँधेरा और कभी प्रकाश आना, विवशता के साथ तड़पना, छटपटाना, वो तुम्हारी याद में दिन रात तिलमिलाता है, घबराना, परेशान होना, जल्दबाज़ी करना, क्रोध या अपमान से काँपने लगना, पश्चात्ताप होना, तड़पना, बेक़रार होना, बेचैन होना, चौंधियाना, पीड़ा के कारण विकल होना

तिलमिलाना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Intransitive verb

  • to be in the grip of impotent anger
  • to writhe in agitation, to be painfully restless
  • to be dazzled
  • hence तिलमिलाहट (nf)
  • तिलमिली (nf)

तिलमिलाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा