तिरसूल

तिरसूल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

तिरसूल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तीन काँटों या नोक वाला शर; महादेव शिव का अस्त्र; दैहिक, दैविक नथा भोतिक- तीन ताप

तिरसूल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'त्रिशूल'

    उदाहरण
    . जो तोको काँटा बुबै, ताहि बोव तू फूल । तोहि फूल को फूल है, वाको है तिरसूल ।

तिरसूल के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • त्रिशूल

तिरसूल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • त्रिशूल

Noun, Masculine

  • a trident.

तिरसूल के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • त्रिशूल, तीन नोकवाला अस्त्र

तिरसूल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीन फलों वाला अस्त्र विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा