titalii meaning in hindi
तितली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक उड़नेवाला सुंदर कीड़ा या फतिंगा जो प्रायः बगीचों मे फूलों के पराग और रस आदि पर निर्वाह करता है
विशेष
. तितली के छह पैर होते है और मुँह से बाल के ऐसी दो सूंड़ियाँ निकली होती है जिनसे यह फूलों का रस चूसती है । दोनों ओर दो दो के हिसाब से चार बड़े पंख होने है । भिन्न भिन्न तितलियों के पंख भिन्न भिन्न रंग के होते है और किसी किसी में बहुत सुंदर बुटियाँ रहती हैं । पंख के अतिरिक्त इसका और शरीर इतना सूक्ष्म या पतला होता है कि दूर से दिखाई नहीं देता । गुबरेले, रेशम के कीड़े आदि फतिंगों के समान तितली के शरीर का भी रूपांतर होता है । अंडे से निकलने के ऊपरांत यह कुछ दिनों तक गाँठकर ढोले या सूँड़े के रूप में रहती है । ऐसे ढोले प्रायः पौधों की पत्तियों पर चिपके हुए मिलते हैं । इन ढोलों का मुँह कुतरने योग्य होता है और यै पौधों को कभी कभी बड़ी हानि पहुँचाते हैं । छह असली पैरों के अतिरिक्त इन्हें कई ओर पैर होते हैं । ये ही ढोले रूपांतरित होते होते तितली के रूप में हो जाते हैं और उड़ने लगते हैं । २ -
एक घास जो गेहूँ आदि के खेतों में उगती है
विशेष
. इसका पौधा हाथ सवा हाथ तक का ह���ता है । पत्तियाँ पतली पतली होती हैं । इसकी पत्तियाँ और बीज दवा के काम में आते हैं ।
तितली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतितली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक उड़ने वाला रंग बिरंगे पँख का कीड़ा या फतिंगा
तितली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सुन्दर पंखों वाला एक प्रसिद्ध कीड़ा 2. एक घास 3. चंचल सुन्दर स्त्री
तितली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रंग बिरंगी एक पंखी
तितली के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक सुंदर रंग बिरंगा पंखदार कीड़ा, (देश.) दे. 'तितुलिया
तितली के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक उड़ने वाला पक्षी, तीतर।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा